Breaking News :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दी एक और खुशिओं की सौगात! इस योजना के तहत मिलेगे 71,000 रुपये

Monday 30-12-2024
हमें फॉलो करें    

जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के तत्वाधान में खेला गया apl टूर्नामेंट आज के पहले मैच में टीम प्लेटनम ने टीम ग्रीन को 3 विकेट से हराया और आज के दूसरे मैच में टीम वाइट एवं टीम ब्लू के बीच में मैच खेला गया जिसमें टीम वाइट ने टीम ब्लू को 31 रन से हराया पहले मैच में टीम ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए जिसमें राहुल ने 49 एवं संकल्प कोचर ने 28 रन बनाए टीम प्लेटनम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए देवेंद्र ने 3 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए टीम प्लेटनम ने 7 विकेट खोकर 130 रन बना कर मैच जित लिया जिसमे सुनिश तिवारी ने 32ओर देवेंद्र ने 34 रन बनाये टीम ग्रीन की तरफ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रमेश ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाडी अजय चौबे एवं जिला अधिवक्ता संघ के सचिव श्री राजेश तिवारी के द्वारा टीम प्लेटनम के देवेंद्र को प्रदान किया आज के कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य बाबा परसाई , दामोदर पाटकर एवं नईम कहां सौरभ दीक्षित मनोज यादव एवं सुरेंद्र त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा।

आज के पहले मैच में टीम प्लेटनम ने टीम ग्रीन को 3 विकेट से हराया और आज के दूसरे मैच में टीम वाइट एवं टीम ब्लू के बीच में मैच खेला गया जिसमें टीम वाइट ने टीम ब्लू को 31 रन से हराया पहले मैच में टीम ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए जिसमें राहुल ने 49 एवं संकल्प कोचर ने 28 रन बनाए टीम प्लेटनम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए देवेंद्र ने 3 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए टीम प्लेटनम ने 7 विकेट खोकर 130 रन बना कर मैच जित लिया जिसमे सुनिश तिवारी ने 32ओर देवेंद्र ने 34 रन बनाये टीम ग्रीन की तरफ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रमेश ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाडी अजय चौबे एवं जिला अधिवक्ता संघ के सचिव श्री राजेश तिवारी के द्वारा टीम प्लेटनम के देवेंद्र को प्रदान किया आज के कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य बाबा परसाई , दामोदर पाटकर एवं नईम कहां सौरभ दीक्षित मनोज यादव एवं सुरेंद्र त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा।

सबसे पहले | सबसे तेज़ | आँखो देखी सभी खबरों को आपके सामने लाये इस सफर में आप भी करे आपके एरिया गांव, शहर, कस्बे की सभी खबरों को हमारे साथ साँझा अभी डाउनलोड करे आपका अपना एप्लीकेशन First1 News https://play.google.com/store/apps/details?id=com.first1news.first_1 अपने एरिया की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए website visit करें। www.1st1.in Youtube पर खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को Subscribe करें।https://youtube.com/channel/UCEMwy11m-3KvJVPEBdFh49A #first1news #tranding #latestnews #viralnews