ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, अब तक 70 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
यमुनानगर, 15 मई : हरियाणा कौशल रोजगार निगम का लाभ प्राप्त करने के लिए धरने प्रदर्शन पर बैठे थर्मल के कर्मचारियों का सोमवार को भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। हांलाकि अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ संंबंधित भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों व थर्मल मैनेमेंट के बीच में काफी समय तक वार्ता हुई, जिसमें प्रमुखता से खेदड़ एवं यमुनानगर थर्मल में चल रहे प्रदर्शन की मांग कर्मचारियों को कौशल में शामिल करने को लेकर काफी समय तक बहस भी हुई। बैठक में यह तय हुआ कि एक बार एचपीजीसीएल के एमडी और अधिकारियों के साथ संगठन बैठे और विस्तार से चर्चा करे। इसके बाद संगठन के दूसरे दौर की वार्ता शाम 5 बजे भारतीय मजदूर संघ उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री पवन कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान गोदारा, प्रांत महामंत्री हवा सिंह मैहला, प्रांत मंत्री देवीलाल गुराना, अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेश बालू, प्रदेश महासचिव विक्रम श्योराण, जिला मंत्री आशीष धीमान और विभाग की तरफ से एमडी मोहम्मद साईन, तीनों थर्मल यमुनानगर, खेदड, पानीपत के चीफ इंजीनियर एवं एमडी ऑफिस के अन्य अधिकारी बैठक मे मौजूद रहे। बैठक में कर्मचारियों को कौशल में शामिल करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और लंबी चर्चा के बाद एमडी का रवैया काफी सकारात्मक रहा और उन्होंने हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करने को लेकर कुछ डिवीजनों के कर्मचारियों को कौशल में शामिल कर आगे बढऩे की बात कही। संघ के पदाधिकारियों द्वारा एचपीजीसीएल के एमडी से यह बात भी की गई कि वे सभी कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम में शामिल करने के लिए एक बार अपने सभी अधिकारियों से चर्चा करके शामिल करने का प्रयास करें, जिस पर एमडी महोदय ने कहा कि वह आपको जल्द ही सकारात्मक सोच के साथ दोबारा जल्द ही बैठक के लिए बुलाया जायेगा। वहीं जिला सचिव राज ठाकुर व जिला मंत्री आशीष धीमान ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ अपने प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए हर स्तर पर आवाज बुलंद कर रहा है। जल्द ही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाकर आगामी रणनीति बनाकर आगामी योजना पर फैसला किया जाएगा। इन सभी विषयों पर कल संगठन के पदाधिकारी दोनों थर्मलो पर पहुंचकर बैठकों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।