ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, अब तक 70 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
महू (S.D.J.पिन्टो रिपोर्टर) कक्षा 9वी का परिणाम घोषित किया गया। कक्षा 9वी के परीक्षा परिणाम में Cantonment board girls higher secondary school Mhow ने शानदार परिणाम दिया है स्कूल के Principal Vishal ने बताया कि इस बार 9वी के परीक्षा परिणाम में सभी बच्चों ने अच्छा अंक प्राप्त किया है और महिमा पिपलोदे पुत्री राजू पिपलोदे के द्वारा 9वी कक्षा परीक्षा में ग्रेड लेकर अपने स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया है इस अवसर पर कक्षा 9वी के शिक्षक चंद्रा व्दारा बधाई प्रेषित करते हुए सुनहरे भविष्य की कामना की है और स्कूल परिवार द्वारा बधाई दी गई है