ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, अब तक 70 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
💻बुद्ध युद्ध फाउंडेशन एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से स्लीपर बस के द्वारा सभी माता बुजुर्ग बहनों का गंगासागर, तारापीठ, बासुकीनाथ, देवघर का परिभ्रमण कराया गया....
सेवा ही धर्म मानव सेवा देश सेवा बड़े बुजुर्ग निसहाय की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं अपने कर्तव्य पर लगातार तात्पर बुद्ध यूथ फाउंडेशन एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से एक बस स्लीपर के द्वारा सभी माता बुजुर्ग बहनों को लेकर गंगासागर का तारापीठ का बाबा बासुकीनाथ का बाबा बैजनाथ का यात्रा को पूरा किया गया सभी श्रद्धालु कपिल मुनि के आश्रम का भी अच्छे से दर्शन किए मां तारा का भी अच्छा से दर्शन हुआ बाबा बासुकीनाथ का भी एक भाड़ जल चढ़कर सभी लोगों का अच्छा से दर्शन हुआ बाबा बैजनाथ का भी एक भाड जल चढाकर बाबा का दर्शन हुआ सब लोग सभी देवता से प्रार्थना किया कि हमारा भारत देश कैसे आगे बढ़े हमारा गांव कैसे आगे बढ़े और हमारे बच्चे हमारे देश के भविष्य कैसे आगे बढ़े सब का भला हो सबका उज्जवल हो सब लोग स्वस्थ रहें बहुत जल्द अगला यात्रा श्री रामचंद्र की जन्मभूमि अयोध्या के लिए और उनके अगल बगल का तीर्थ स्थान का तैयारी तैय होगा बस के द्वारा जो लोग इस कार्य में जुड़ना चाहते हैं जुड़कर यश कमाना चाहते हैं दान पूर्ण करना चाहते हैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक मदद शारीरिक मदद करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है अच्छे कार्यों में समाज के कार्यों में भगवान के कार्यों में आप लोग भी थोड़ा-थोड़ा जरूर सहयोग करें जरुर मदद करें आपका बुधन भाइ......