ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, अब तक 70 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
नवादा फतेहपुर पतंगी मोड़ के पास लक्ष्मी हैचरी का हुआ उदघाटन नवादा जिला के फतेहपुर (पतांगी मोड़) के पास प्रोपराइटर:- बिष्णुदेव प्रसाद वर्मा के सौजन्य से माता नथिया देवी व पिता कैलाश महतो ने फीता काटकर किया। माता नथिया देवी ने बताया की 22 जनवरी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भगवान श्री राम का नाम लेकर शुभ काम किया हू । जो की नवादा जिला का पहला विशाल हैचरी का उदघाटन किया। इस हैचरी में प्रत्येक सप्ताह 01 लाख 20 हजार चूजा तैयार किया जाएगा। जिससे नवादा के डीलर लोगों को जिले में ही भरपूर मात्रा में चुजा उपलब्ध कराया जाएगा। लोगो की कही जाने की जरूरत नही है । और यहा डीलरों को काफी तरह की सुबिधा मिलेगी। उपस्थित ट्रस्ट के अधक्ष्य मनोज कुशवाहा ने प्रोपराइटर को बधाई देते हुए कहा हिसुआ विधान सभा क्षेत्र में इस तरह के लघु उद्योग को बढ़ावा देने से बेरोजगारी दूर होगी और अपने कस्बे में ही रोजगार उपलब्ध होंगे। पंकज कुमार(IDBI नवादा)राजेश कुमार (चीफ ब्यूरो दैनिक जागरण) ट्रस्ट के उपाधक्ष डॉ बिपिन कुमार, सचिव डॉ रमेश प्रसाद, कोषधक्ष मनोज कुमार , अंजली कुमारी, दिलीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ो लोग उदघाटन के मौके पर उपस्थित हुए।।