ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, अब तक 70 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
प्राण प्रतिष्ठा के दिन, बरबीघा झंडा चौक में, अक्षत निमंत्रण अभियान कमेटी की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन.... 15000 से 20000 लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया...
👉टाइटल : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम जन्मभूमि श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बरबीघा के झंडा चौक में अक्षत निमंत्रण अभियान कमेटी की ओर से अखंड शकीर्तन समापन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन.... 👉 बिहार/ बरबीघा झंडा चौक / अक्षत निमंत्रण अभियान कमेटी / श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के दिन : 22 जनवरी 2024 को, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों अयोध्या के श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई. प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद ही पूरे भारतवर्ष में खुशी का माहौल दौड़ पड़ा, लोगों में खुशी और भक्ति से शराबोर और हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंच पर से लोगों को संबोधन किया, उन्होंने राम लाल के रूपों का वर्णन किया, सनातन धर्म को जगाने की बात कही, और उन्होंने कहा कि जो इस प्राण प्रतिष्ठा में आए और ना आए उनको भी धन्यवाद दिया. 👉 बताते चलें कि बरबीघा नगर परिषद के अंतर्गत, बरबीघा झंडा चौक पर 21 को कलश यात्रा और अखंड संकीर्तन का आयोजन कर लोगों में भक्ति से शराबोर और कर दिया. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम जन्म भूमि श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. यह विशाल भंडारा लगभग 3:00 से चालू होकर 10:00 बजे रात तक चला. इसमें लगभग 15000 से 20000 लोगों ने महाप्रसाद खाकर श्री राम का जयकारा किया. इसमें यानी अक्षत निमंत्रण अभियान कमेटी के सदस्यों के द्वारा और झंडा चौक के ग्रामवासी के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गयाइस आयोजन में,नवीन कुमार, अरुण कुमार अभियान प्रमुख, मंटू कुमार, मुन्ना कुमार, जयशंकर भदानी, बाओ कुमार, चिंटू कुमार, बिहार गोदरेज, रितेश जी, राजन कुमार, मनोज कुमार, मशहूर फोटोग्राफर राकेश कुमार, और भाजपा के सतीश विद्यार्थी, ने भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया