ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, अब तक 70 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
नवादा में टॉपर्स कॉन्वेंट स्कूल द्वारा 💻टाइटल :डिस्कवरी ऑफ चैंपियन समारोह का आयोजन किया गया समझ में सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.... रिपोर्ट: साजिद हुसैन नवादा..
💻बिहार / नवादा :नवादा टापर्स कान्वेंट स्कूल नवादा द्वारा डिस्कवरी ऑफ चैंपियंस समारोह का आयोजन किया किया गया। समारोह में सभी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि मो० अब्दुल्लाह आज़म पुर्व छात्र नेता अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी सह युथ लिडर बिहार कांग्रेस , मास्टर इब्राहिम साहब, राहुल वर्मा, नासिर सर, अरसद सर, टुन्नी सिंह मुख्य रुप से मौजूद रहे। युथ लिडर कांग्रेस अब्दुल्लाह आज़म ने कहा कोई भी देश बिना शिक्षा के तरक्की नहीं कर सकता। नवादा में टापर्स कान्वेंट स्कूल शिक्षा के साथ साथ बच्चों की अच्छी तरबियत भी बहुत जरूरी है कहीं ना कहीं आज हमारे बच्चे बड़ों का सम्मान नहीं कर रहे। टापर्स कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर हिमांशु जी को बधाई देता हुं जो शिक्षा की गुणवत्ता के साथ साथ बच्चों को नई दिशा दिखाने का काम किया है। आज साइंस और टेक्नोलॉजी का दौर है और बिना शिक्षा के हम इस दौर में एक कदम भी नहीं चल सकते खास कर हमारे समाज में लड़कियों को उनका अधिकार नहीं मिल पाता मैं बच्चियों के माता पिता से यही कहुंगा जितना अधिकार शिक्षा का लड़कों का है उतना लड़कियों का भी है लड़का और लड़की में मतभेद ना करे आज भारत की बेटियां देश और दुनिया में अलग अलग क्षेत्र में यह साबित कर दिखाया है कि वो लड़कों से कम नहीं। मुझे खुशी है टापर्स कान्वेंट स्कूल का एक ब्रांच पार नवादा न्यू पुल के पास खुलने वाला है मुझे पुर्ण विश्वास है टापर्स कान्वेंट स्कूल आगे चल कर कालेज और युनिवर्सिटी बने इसके लिए मैं डायरेक्टर हिमांशु जी को बधाई देता हुं डायरेक्टर हिमांशु जी ने बताया इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों में नई उर्जा पैदा करना है छात्रों को लैपटॉप, टैब, साईकल घड़ी मेडल आदि दिया गया इस कार्यक्रम में लगभग चौदह हजर बच्चों ने भाग लिया ।