ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, अब तक 70 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
💻 बरबीघा खबर: लालू और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन, एमएलसी रामबली सिंह की सदस्यता रद्द करवाने पर आक्रोश सहन में निकला प्रतिरोध मार्च...
💻 शेखपुरा/ बरबीघा/ श्री कृष्णा चौक / एमएलसी रामबली सिंह/ प्रतिरोध मार्च/ पुतला दहन: शेखपुरा जिले के बरबीघा शहर के हटिया मोड़ स्थित मंगलवार दोपहर को, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोगों की उपस्थिति हुई. पुतला दहन से पहले मोर्चा के लोगों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर जमकर नारेबाजी की. लालू प्रसाद यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अति पिछड़ा विरोधी बताया गया. 💻 एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी की सदस्यता रद्द करवा दी... बताते चले की श्री कृष्णा चौक पर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन में शामिल मोर्चा के नेताओं में पंकज चंद्रवंशी, रमेश कुमार, सतीश विद्यार्थी और वीरेंद्र कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों नेताओं सहित पूरी राजद पार्टी अति पिछड़ा विरोधी है.उन्होंने एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी सदस्यता रद्द करवा दी है. इसी के विरोध में यह पुतला दहन आंदोलन किया गया है. एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखी टिप्पणी की थी और कई तरह के आप तेजस्वी यादव पर लगाए गए थे. 💻 तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाया गया... बता दे की तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाने जाने के बाद राजद के उप प्रमुख सचेतक सुनील कुमार ने इसकी शिकायत विधान परिषद के सभापति देवेंद्र चंद्र ठाकुर से की थी. इसके बाद बीते दिनों कार्रवाई करते हुए उनके सदस्यता रद्द कर दी गई है. इसी को लेकर, बरबीघा के श्री कृष्णा चौक पर प्रतिरोध मार्च और पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. लाल यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर रौश पूर्ण विरोध जताया. 👉follow us: Twitter, Instagram, Facebook page, daily hunt, Kutumb app news, Telegram news, WhatsApp, public Shuru app, first one news, star Bihar news... 👉www.samayaajtak.com.... 👉www.starnewsbihar.in... 👉 सरस्वती पूजा, वैलेंटाइन डे, और पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि( समय आज तक और स्टार न्यूज़ बिहार की पूरी टीम की तरफ से)...