ओडिशा में तीन ट्रेनें टकराईं, अब तक 70 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी
💻टाइटल :ओपी से थाना में प्रोन्नत हुए सीतामढ़ी थाना का एसडीपीओ ने किया उद्घाटन अकरी पांडे बिगहा एवं पाली कला पंचायत सीतामढ़ी थाना में हुआ शामिल.... 💻बिहार / नवादा /हिसुआ ( नवादा ): आउटपोस्ट से प्रोन्नत होकर नया थाना बनाए गए सीतामढ़ी थाना का उद्घाटन मंगलवार को रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हो उन्होंने बताया कि आज आप लोगों के लिए काफी खुशी का दिन है। आज से आपका सीतामढ़ी पुलिस ओपी से प्रोन्नत होकर सीतामढ़ी थाना बन गया है। उन्होंने बताया कि अब सीतामढ़ी पुलिस आम लोगों से जुड़ी शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर सकेगी जबकि इसके पूर्व प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नरहट थाना के ऊपर निर्भर रहना पड़ता था। उन्होंने बताया कि अन्य थानों के तर्ज पर यहां भी आगंतुक कच्क्ष, महिला हेल्प डेस्क, हाजत,बैरक एवं पदाधिकारी का आवास सहित सहित अन्य सुविधायें मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अकरी पांडे बिगहा और पाली कला पंचायत अब पूर्ण रूपेण सीतामढ़ी थाना में शामिल किया गया है। बता दें कि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के द्वारा जिले के सात ओपी को थाना में अपग्रेड करने का अनुशंसा पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था। जिसकी मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को सीतामढ़ी थाना का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद उपस्थित पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों ने बुके एवं मोमेंटो देकर सीडीपीओ पंकज कुमार का स्वागत किया। मौके पर मुखिया धनंजय कुमार, दीपक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश डॉन, पत्रकार चंदन कुमार, रविंद्र प्रसाद सिन्हा, पंकज कुमार, प्रेम कुमार, दीपक सिंह,विवेक कुमार,उदय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।