बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक चौका जड़ते ही आईपीएल में 700 चौके जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. आईपीएल में छठी फ्रेंचाइजी की ओर से खेल रहे धवन 205 मैचों में अभी तक कुल 699 चौके जड़ चुके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर के नाम 162 मैचों में 577 चौके दर्ज हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली 221 मैचों में 576 चौके जड़ककर तीसरे नंबर पर काबिज हैं.